Fri. Nov 22nd, 2024

पर्यावरण दिवस: पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना बेमानी

आज का भगवद् चिंतन
————————————–

पर्यावरण दिवस
——————————

पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सच तो यह है कि हमारा सारा जीवन ही प्रकृति पर निर्भर एवं आश्रित है। हमारा खाना, हमारा पीना, हमारा पहनना और यहाँ तक कि हमारी प्रत्येक श्वास भी प्रकृति के ही अधीन है।

कुछ काम हम घर बैठे भी बड़ी आसानी से पर्यावरण रक्षा के लिए कर सकते हैं। जीवन में शाकाहार अपनाना, जल की बूँद-बूँद का संचय करना, केवल जरूरत पड़ने पर विद्युत उपकरणों का प्रयोग करना, अन्न का दुरुपयोग करने से बचना व साथ ही साथ पोलीथीन व प्लास्टिक से निर्मित सामग्रियों का कम से कम उपयोग करना जैसे अनेक छोटे-छोटे कार्य पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक प्रयास और पहल होगी।

प्रकृति ने सब कुछ दिया है तो हमारा भी उत्तरदायित्व बनता है कि हमें भी प्रत्येक वर्ष कम से एक पौधा लगाकर माँ समान अपनी इस प्रकृति के श्रृंगार के लिए संकल्पित होना होगा।

यह प्रकृति मनुष्यों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है। लेकिन, लालच पूरा करने के लिए नहीं। अति लालच और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना प्रकृति के महा कोप का निमित्त बनना भी है।

अपनी भावी पीढ़ियों को उबारने का संकल्प लेते हैं। आओ मिलकर इस धरा को संवारने का संकल्प लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *