Mon. May 26th, 2025

मशहूर भजन गायक नरेन्द्र चंचल का निधन, प्रधानमंत्री ने व्यक्त को शोक संवेदना

शब्द रथ न्यूज (Shabd Rath news)। भजन गायक (bhajan singar) नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का 80 साल की उम्र में निधन (death) हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। संगीत जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
‘चलो बुलावा आया है’ जैसे कई लोकप्रिय भजन उन्होंने गाए थे। उन्होंने भजनों के साथ ही फ़िल्मों में भी गाने गाए थे। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने चंचल के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंचल के निधन पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *