Mon. Nov 25th, 2024

भारतीय वैश्य महासंघ होली मिलन से करेगा सामाजिक कार्यक्रमों की शुरूआत

-कोरोना के कारण सालभर से बंद हैं सामाजिक कार्यक्रम। मंगलवार को विभिन्न संगठनों की बैठक में सामाजिक गतिविधियां शुरू करने का लिए गया निर्णय

देहरादून (Dehradun)। भारतीय वैश्य महासंघ कोविड कॉल में स्थगित अपनी सभी सामाजिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करेगा। इसकी शुरूआत मार्च में होली मिलन कार्यक्रम से होगी। कार्यक्रम में सबकी सहभागिता होगी।

भारतीय वैश्य महासंघ, प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति, दी होलसेल डीलर एसोसिएशन, देहरादून जनरल मर्चेंट एसोसिएशन देहरादून व देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड कॉल के कारण रुकी हुई सामाजिक गतिविधियों को दोबारा शुरू जाय। सहमति बनी कि 21 मार्च को समाज के सभी धर्म/वर्ग की सामाजिक संस्थायें मिलकर होली मिलन कार्यक्रम करेंगे। साथ ही निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। प्रतिभावान निर्धन छात्र-छात्रा धन के अभाव में पढ़ाई न छोड़े, वैश्य समाज इसके लिए फंड बनाकर उनको स्कॉलरशिप देगा।
प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल (vinay goyal) ने कहा कि समाज की अनूठी व मिश्रित संस्कृति से देश-दुनिया व भावी पीढ़ी को परिचित कराना हमारा कर्तव्य होगा चाहिए। आगामी कार्यक्रमों में इसे शामिल किया जाएगा। वैश्य समाज सदा देश व समाज में सामाजिक समरसता का पक्षधर रहा है। कोविड काल में भी समाज ने खाद्यान्न, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। भंडारों के माध्यम से प्रयास किया कि कोई भी व्यक्ति न तो भूखा सोये। बैठक में विनोद गोयल, विवेक अग्रवाल, महावीर प्रसाद गुप्ता, महेश चंद्र गर्ग, सुधीर अग्रवाल, अनुज गोयल, संदीप गोयल, आदित्य गुप्ता के साथ ही रमा गोयल, नूपुर गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, अरुणा लता गोयल, आभा गोयल, मंजू अग्रवाल, अनु गोयल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *