Thu. Nov 21st, 2024

पुलिस लिखी बुलेट ने बुजुर्ग पत्रकार को मारी टक्कर, आईसीयू में भर्ती

रिंग रोड देहरादून में हुई दुर्घटना। शराब पिए युवा तेज रफ्तार में चला रहे थे बाइक।

शब्द रथ न्यूज ब्यूरो, (shabd rath news)। पुलिस लिखी एक बुलेट (बाइक) ने बुजुर्ग पत्रकार नरेश मलासी को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुजुर्ग अति गंभीर रूप से घायल हो गए। वह हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के आईसीयू में भर्ती है। लेकिन, पुलिस ने दुर्घटना के 30 घंटे बाद भी आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

घटना कल (बुधवार) दोपहर निर्वाचन आयोग (रिंग रोड देहरादून) के सामने हुई। बुजुर्ग पत्रकार नरेश मलासी किसी आम से निर्वाचन आयोग जा रहे थे। वह आयोग के सामने रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक उसे काबू नहीं कर पाया और बाइक सड़क किनारे खड़ी अल्टो कार से जा टकराई। जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मलासी के मोबाइल नम्बर से ही एक नंबर डायल कर सूचना दी, जो कि उनके दामाद का नंबर निकला। खून से लथपथ घायल बुजुर्ग को लोग दून अस्पताल ले गए। लेकिन, वहां उनका एमआरआई नहीं हो पाया। उनकी गंभीर हालत हो देखते हुए परिजन उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ले गए।

गौरतलब है कि जिस बाइक (Uk07dw-2723) ने बुजुर्ग पत्रकार को टक्कर मारी। उस पर पुलिस लिखा हुआ है। जनवरी 2021 में खरीदी गई यह बाइक किसी हर्ष वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया। लेकिन, डेढ़ घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक कब्जे में ले ली, जिसे पुलिस बाद में रायपुर थाने ले गई। बाइक थाने में मौजूद है।

इतना बड़ी दुर्घटना होने बाद भी पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। उत्तराखंड में पुलिस की कार्यशैली पर यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवाओं ने शराब पी रखी थी। मेरे पति की हालत बहुत गंभीर है। हमारी मांग है कि आरोपियों जल्द से जल्द गिरफ्तार किया। जाय।

रजनी मलासी, घायल बुजुर्ग की धर्मपत्नी

दुर्घटना को लेकर अभी किसी तरह की तहरीर नहीं आई है। बाइक कब्जे में लेकर थाने में जमा करा दी गई। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष
रायपुर देहरादून, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *