उत्तराखंड में सियासी भूचाल की अटकलों के साथ भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू

देहरादून। उत्तराखंड में सियासी भूचाल की अटकलों के साथ भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है।हाईकमान के आदेश पर पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड भेजे गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार बैठक में शामिल हैं।
कोर ग्रुप की बैठक के लिए आनन-फानन में बजट सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। करीब एक दर्जनभर से ज्यादा विधायक भी देहरादून पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप भी बैठक में मौजूद हैं।