झटका: भाजपा के पूर्व विधायक मालचंद कांग्रेस में शामिल
-सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में दोनों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भाजपा के पूर्व विधायक मालचंद और उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनकी एंट्री कराई गई। सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में दोनों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
राहुल गांधी से भी मिले मालचंद
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व विधायक मालचंद ने राहुल गांधी से अलग से मुलाकात की और पार्टी को मजबूत करने का विश्वास दिलाया। मालचंद सबसे पहले पुरोला से भाजपा के टिकट पर वर्ष 2002 में विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2007 में उनका टिकट कट गया था। मालचंद ने निर्दलीय लड़े और बहुत कम अंतर से चुनाव हारे। बाद में वे फिर भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2012 में भाजपा ने फिर उन्हें टिकट दिया दोबारा विधायक निर्वाचित हुए। वर्ष 2017 में वे भाजपा के टिकट से कम अंतर से चुनाव हारे थे।
निर्दलीय बने जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण वर्ष 2006 में एनएसयूआई से पुरोला छात्रसंघ के अध्यक्ष बने थे। वर्ष 2008 में क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। लेकिन, वर्ष 2014 में जिला पंचायत सदस्य का टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव में कूदे और जीतने में सफल रहे। वर्ष 2019 में निर्दलीय सदस्य चुने जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बने थे।
भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मालचंद ने कहा कि भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है। पार्टी में कोई सुनने/पूछने वाला तक नहीं है। मेरे ऊपर जबरदस्ती दूसरा व्यक्ति थोप दिया था। अब मैं पुरोला की जनता के बीच कांग्रेस की आवाज को बुलंद करूंगा।
कांग्रेस को मजबूती देने का करूंगा काम
जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मैं शुरू से ही कांग्रेस का सिपाही रहा हूं। बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। जिला पंचायत सदस्य का टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़ा और तब से किसी दल में शामिल नहीं हुआ। मैं कांग्रेस को मजबूती देने का काम करूंगा।