Wed. Dec 17th, 2025

उत्तराखंड सरकार के कोविड कर्फ्यू को विधायक ही नहीं दे रहे तवज्जो, मसूरी घूमने पहुंचे भाजपा विधायक का कटा चालान

-रुड़की से भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा कोविड कर्फ्यू में (गत रविवार) परिवार सहित मसूरी पिकनिक मनाने पहुंचे। पुलिस का आरोप है विधायक व परिजन बिना मास्क के घूम रहे थे, जिस पर पुलिस ने उनका चालान काट दिया।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार के कोविड कर्फ्यू को भाजपा विधायक ही तवज्जो नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कोविड संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर उंगली उठना लाजिमी है। कोविड कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते हुए परिवार के साथ पिकनिक मनाने निकले विधायक पर सरकार व भाजपा को कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि जनप्रतिनिधि को अपना कर्तव्य समझ आ जाय। सवाल यह भी उठता है कि सरकार चलाने वाले ही जब कोविड कर्फ्यू के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आमजन से कैसे नियमों के पालन की उम्मीद की जा सकती है।

रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा गत रविवार को परिवार के साथ पिकनिक मनाने मसूरी पहुंचे। विधायक को नेतागिरी का खुमार इतना कि मॉल रोड पर बिना मास्क लगाए ही घूमते रहे। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू का हवाला देते हुए चालान काट दिया तो विधायक जी भड़क गए और चालान का रुपया पुलिस की गाड़ी के बोनट पर फेंक दिया। लेकिन, इस दौरान विधायक का बेटा पुलिस पर रौब गालिब करता रहा। विधायक को बेटे को हाथ खींचकर के जाना पड़ा।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ बत्रा का वीडियो

सोशल मीडिया में प्रदीप बत्रा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक पैसे फेंककर जा रहे हैं। जबकि, पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का काम कर रहा है।

विधायक का कटा 500 रुपए का चालान

मसूरी कोतवाली पुलिस के अनुसार, रविवार को माल रोड पर घूमने के दौरान विधायक बत्रा के परिजनों ने मास्क लगाया था। लेकिन, विधायक ने मास्क नहीं लगाया था। इसके चलते विधायक का पांच सौ रुपये का चालान किया गया।

मुझे नहीं पता चालान कटा या नहीं

विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि वह आम आदमी की तरह परिवार के साथ मसूरी गए थे। वहां एक पुलिसवाला लोगों से अभद्रता कर रहा था। मैंने उसे रोकने का प्रयास किया। उसके बाद मैं होटल चला गया। उसने मेरा चालान काटा या नहीं, ये मुझे नहीं पता।

शनिवार व रविवार को मसूरी पहुंचे थे पर्यटक

गौरतलब है कि शनिवार व रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे थे। पुलिस ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन न करने व कोरोना कर्फ्यू के दौरान घूमने पर कई पर्यटकों के चालान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *