Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 को आएंगे देहरादून, जनसभा या रोड शो नहीं

-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दौरे में उनका पूरा फोकस 70 विधानसभा सीटों में पार्टी की चुनावी तैयारियों का पता लगाना है।
जेपी नड्डा कोई जनसभा या रोड शो नहीं करेंगे। 

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में संगठन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोर्चे पर उतर रहे हैं। वह 26 दिसंबर को देहरादून आएंगे। इस सांगठनिक दौरे में नड्डा एक-एक सीट पर पार्टी, विधायक व टिकट की दौड़ में शामिल दावेदारों की जमीनी हकीकत का पता लगा सकते हैं। यह फीडबैक उन्हें पिछले करीब तीन महीने से विधानसभा क्षेत्रों में डेरा जमाए संयोजक, प्रभारी, विस्तारक के साथ जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी से मिलेगा। हर विधानसभा में करीब छह समर्पित सदस्यों की इस टीम को नड्डा की बैठक में शामिल होने को कह दिया गया है।

नड्डा का पूरा फोकस 70 विधानसभा सीटों में पार्टी की चुनावी तैयारियों का पता लगाना है। साथ वह पार्टी विधायक और टिकट के दावेदारों को लेकर जानकारी ले सकते हैं ताकि जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश पूरी हो सके। विधानसभा क्षेत्रों के मोर्चे पर उतारी गई टीम को एकदम ठोस और पुख्ता रिपोर्ट देने को कहा गया है। बैठक में नड्डा प्रदेश और विधानसभा सीट पर विरोधी पार्टी की चुनावी रणनीति, उनके उठाए जा रहे मुद्दे और संभावित दावेदारों को लेकर भी जानकारी लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर सकता है, जिनमें कोई उलझन या शंका नहीं है। इनमें कुछ मंत्री और वरिष्ठ विधायक भी हो सकते हैं। हालांकि संकेत हैं कि पार्टी चुनाव आचार संहिता के बाद ही उम्मीदवारों की पहली सूची सावर्जनिक करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *