भाजपा का मिशन बंगाल.. परिवर्तन यात्रा में उमड़ा बंगालियों का सैलाब, शाह ने कहा ये भीड़ ममता सरकार को उखाड़ने के लिए
-अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, भीड़ देख गदगद हुए शाह। कहा भाजपा सरकार बनने पर मछुवारों को देंगे 6000 रुपया महीना
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। भाजपा के बंगाल मिशन (BJP Mission Bengal) को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। भाजपा की आज की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) में उमड़ा जन सैलाब इसकी तस्दीक कर रहा है। परिवर्तन यात्रा में लोगों की भारी भीड़ से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (central home minister Amit Shah) गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि यह जन सैलाब ममता सरकार (Mamta government) को उखाड़ फेंकने के लिए है।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को दक्षिण 24 परगना (sauth 24 pargana) से शुरू हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
किसान सम्मान निधि की तरह मछुवारों को मिलेगा 6 हजार रुपया सालाना
नामखाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर सभी मछुआरों को 6000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। यह राशि किसान सम्मान निधि की तरह दी जाएगी। शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं को मारा है।
अमित शाह पर लोगों ने की पुष्प वर्षा
दक्षिण 24 परगना में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का रोड शो हुआ। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ रही। लोगों ने शाह को हाथों हाथ लेते हुए और शाह पर पर पुष्पवर्षा की।
जय श्रीराम का नारा भाजपा की यात्रा का प्रतीक
रैली में अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सरकार (TMC government) ने बंगाल में घुसपैठियों को जगह दी, हमारी सरकार एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकाल देगी। बंगाल में दुर्गा पूजा (Durga pooja) करने के लिए आज अदालत में इजाजत लेनी पड़ती है। भाजपा के दबाव के बाद ममता बनर्जी सरस्वती पूजन (Saraswati pujan) कर रही है, मुझे इससे बहुत खुशी हुई। शाह ने कहा कि जय श्री राम का नारा लगता है, तो दीदी बोलती है कि उनका अपमान करते हैं। शाह ने टीएमसी को घेरते हुए रैली में जय श्री राम (Jay Shari Ram) के नारे भी लगवाए। शाह ने कहा कि ये नारा हमारी यात्रा का प्रतीक है।
गुंडों को पाताल से ढूंढ़कर सजा देगी भाजपा सरकार
बंगाल के नामखाना में गृहमंत्री शाह ने कहा कि भाजपा बंगाल में तुष्टिकरण खत्म करेगी ताकि लोग सरस्वती पूजा-राम नवमी को मना पाएं। बंगाल की हालत बदतर कर दी गई है, यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो केंद्र की मोदी सरकार के साथ डबल इंजन सरकार आगे बढ़ेगी। भाजपा सरकार आने पर सरकारी कर्मचारी को सातवां वेतनमान (seventh pay commission) दिया जाएगा। शाह ने कहा कि बंगाल के उत्तरायण मेले को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, भाजपा सरकार आएगी तो गुंडों को पाताल से ढूंढकर उन्हें सजा देंगे।
केन्द्र सरकार का भेजा रुपया टीएमसी के गुंडे खा गए
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अम्फान तूफान आने के बाद केंद्र सरकार ने बंगाल के प्रभावितों के लिए रुपया भेजा। लेकिन, उसे टीएमसी के गुंडे खा गए। भाजपा सरकार बनेगी तो इसकी जांच करेंगे। ममता सरकार सिर्फ भतीजा बढ़ाओ अभियान को चला रही है, आम लोगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।