रायपुर में त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भारी पड़े काऊ, भिड़ने वालों की छुट्टी
–रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ गत दिनों डिग्री कालेज के कार्यक्रम से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं भिड़ गए थे। उक्त घटना में त्रिवेंद्र सिंह रावत खेमे के दो लोगों की छुट्टी कर दी गई है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। रायपुर क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पहले उठापटक शुरू हो गई है। गत दिनों रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया था। पार्टी व सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए
देहरादून मंडी परिषद के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) व उपाध्यक्ष को पद से हटा दिया। कार्रवाई के बाद काऊ खेमे ने खुशी मनाई। जबकि, पद गंवाने के बाद त्रिवेंद्र खेमे में मायूसी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले राजकीय महाविद्यालय रायपुर में कार्यकम था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शिरकत करनी थी। लेकिन, जैसे ही स्थानीय विधायक उमेश शर्मा वहां पहुंचे। कुछ कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए। उच्च शिक्षा मंत्री के सामने ही खूब तू तू मैं मैं हुई। हंगामें से भाजपा की खूब छीछालेदारी हुई। इस तरह की घटना फिर न हो, इसलिए पार्टी ने सख्त एक्शन लिया है।
पार्टी ने दो लोगों से जिम्मेदारी वापस ले ली है। अब देहरादून के महानगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। कुछ और पदाधिकारियों को भी संगठन में पद मुक्त किया जा सकता है।