सलमान खान के दो भाइयों और भतीजे के खिलाफ बीएमसी से दर्ज की एफआईआर
-सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और भाई अरबाज खान 25 दिसंबर को यूएई से मुंबई आए। एयरपोर्ट से होटल ताज लैंड्स एंड की बुकिंग होने की बात बताकर तीनों एयरपोर्ट से बाहर निकले। लेकिन, होटल में क्वॉरन्टीन होने की बजाय सीधे घर चले गए।
शब्द रथ न्यूज: सुपर स्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान, अरबाज़ खान और भतीजे निर्वान खान के खिलाफ बीएमसी ने अभी अभी एफआईआर दर्ज की है। एयरपोर्ट पर बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और भाई अरबाज खान 25 दिसंबर को यूएई से मुंबई आए। एयरपोर्ट से होटल ताज लैंड्स एंड की बुकिंग होने की बात बताकर तीनों एयरपोर्ट से बाहर निकले। लेकिन, होटल में क्वॉरन्टीन होने की बजाय सीधे घर चले गए थे।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में साउथ अफ्रीका, यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी किए थे। इसमें इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन और होम आइसोलेशन का जिक्र किया गया था, जिसका पालन करना अनिवार्य बताया गया था। लेकिन, सोहेल खान, निर्वान खान और अरबाज खान ने नियमों का पालन नहीं किया, इसलिए बीएमसी ने मामला दर्ज किया है।