Fri. Nov 22nd, 2024

आकाशवाणी के पूर्व निदेशक स्व. नित्यानंद मैठाणी पर केंद्रित स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण

(शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आकाशवाणी के पूर्व निदेशक स्व. नित्यानंद मैठाणी पर केंद्रित स्मृति ग्रंथ ‘चिंतनशील मनीषी स्मृतिकण’ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरती पुण्डीर ने सरस्वती गायन कर किया। डा. ऋतु सिंह ने मधुर गीत का गायन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रकाश चमोली, नीरज नैथानी व चक्रधर कण्डवाल ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर कन्या विद्यालय सुमाड़ी, राइका सुमाड़ी व राइका श्रीनगर गढ़वाल के एक-एक विद्यार्थी को क्रमश: पांच पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी वितरित की गयी। सभा में आमंत्रित अतिथियों ने आकाशवाणी के पूर्व निदेशक स्व. नित्यानंद मैठाणी से संबंधित संस्मरण तथा  मैठाणी के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। देवेंद्र गोड़ के कविता पोस्टर व अरविंद नेगी की काष्ठ कला वीथिका भी आकर्षण का केंद्र रही।

डा. विमला चमोला द्वारा संपादित स्मृति ग्रंथ के लोकार्पण समारोह में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल से साहित्यकार व लेखक डा. शेखर पाठक, लखनऊ व पटना दैनिक हिंदुस्तान में संपादक रहे नवीन जोशी, वाराणसी से डा देवेंद्र सिंह, बनारस से प्रमुख आयकर आयुक्त देवाशीष चंदा, नैनीताल समाचार पत्र के संपादक पंत, इलाहाबाद से प्रधान आयकर आयुक्त आभा काला, नजीबाबाद आकाशवाणी केंद्र में मैठाणी के साथ कार्य कर चुके पोड़ी आकाशवाणी केंद्र के प्रभारी निदेशक चक्रधर कण्डवाल, लखनऊ से उमा मैठाणी (पत्नी श्री स्व.  नित्यानंद मैठाणी), रानीचौरी कृषि विश्व विद्यालय परिसर में कार्यरत प्रोफेसर एसपी सती, ऋषिकेश से प्रसिद्ध नाट्यकर्मी  श्रीश डोभाल, देहरादून से नेहरू युवा केंद्र के पूर्व समन्वयक योगेश धसमाना, अंजनीसैण से भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सचिव ज्ञान सिंह नेगी, पद्मश्री डा माधुरी बड़थ्वाल, बागेश्वर से रमेश कृशक पहाड़ी आदि लेखक, पत्रकार, कवि, रंगकर्मी, संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार व रेडियो, टीवी आर्टिस्ट जनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रोफेसर डीआर पुरोहित, प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत, प्रेम बल्लभ नैथानी (गंगा आरती समिति), प्रखर वक्ता व राजनीतिज्ञ इंद्रेश मैखुरी, अरविंद दरमोड़ा, नरेश नौटियाल रोटरी क्लब, रोटेरियन धनेश उनियाल, समाजसेवी अनिल थपलियाल, राजीव बिस्नोई (श्री राम ज्वैलर्स), दिनेश असवाल (व्यापार संघ अध्यक्ष), सीआरसी मुकेश काला, शम्भू प्रसाद भट्ट स्नेहिल, माधुरी नैथानी, पूनम रतूड़ी, मीनाक्षी चमोली, महेश गिरि, राजेश जैन, प्रो. उमा मैठाणी (मुख्य ट्रस्टी), कृष्णानंद मैठाणी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), जया चंदोला, प्रमोद चंदोला, देवेंद्र उनियाल, अतर सिंह असवाल (देव लोक होटल), वीरेंद्र रतूड़ी, जय कृष्ण पैन्यूली, अभिषेक बहुगुणा, मनोज कांत उनियाल, आरपी कपरवाण, योगेंद्र काण्डपाल, अजय चौधरी, डा. चंद्रप्रकाश आदि की गरिमामयी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *