उत्तरकाशी जा रही बस सड़क पर पलटी, छह घायल गंभीर
-नई टिहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 चम्बा-उत्तरकाशी पर
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। चंबा से उत्तरकाशी जा रही बस दोहपर में रामोल गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में 22 लोग सवार थे। जिनमें से 6 लोग घायल हुये हैं। दो गंभीर घायलों के एम्स रैफर किया गया है। दो घायलों को जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है। दो सामान्य घायलों का इलाज कंडीसौड़ी सीएचसी में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोहपर में डाक बस सेवा चंबा से उत्तरकाशी जा रही थी। यकायक रामोल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस पलटने से 6 लोग घायल हुये हैं। गंभीर घायलों में 7 वर्षीय आराध्य पुत्र अरविंद निवासी मंजरवाल गांव कंडीसौड़ व मिथलेश (45) पत्नी विनोद कुमार निवासी छाम को एम्स के लिए रैफर कर ऐम्बुलेंस से रवाना किया है। भक्त बहादुर व लाल बहादूर निवासी मातली उत्तरकाशी को को जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर किया गया है। जबकि सामान्य घायलों में कविता व हेमराज का इलाज सीएचसी कंडीसौड़ में किया जा रहा है। बस की अन्य सवारियों सकुशल बताई गई हैं।
