आपका कोई अफगानिस्तान में फंसा है तो डीएम व एसएसपी को दे जानकारी
-उत्तराखण्ड के जो लोग अफ़गानिस्तान में हैं और अपने देश वापस आना चाहते हैं, उनके परिवार वाले संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित अपने जनपद के जिलाधिकारी (DM) या एसएसपी को सूचित करें। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा है कि हेल्पलाइन 112 पर भी सूचित किया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से अफ़गानिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अफगानिस्तान में फंसे व्यक्तियों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी जा सकती है। इसके साथ ही सरकार ने अफगानिस्तान से वापस आने के इच्छुक व्यक्तियों के परिवार वाले अपने जिले के जिलाधिकारी (DM) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिलकर संबंधित व्यक्ति के पासपोर्ट व अन्य विवरण देने को कहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने उनसे अफगानिस्तान में फंसे प्रदेशवासियों को वहां से जल्द निकालने का अनुरोध किया।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। लोकतांत्रिक सरकार का तख्तापलट हो जाने के कारण वर्तमान में वहां गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है। अफगानिस्तान में उत्तराखंड के कई लोग वहां कार्यरत हैं। अफगानिस्तान के माहौल को देखते हुए उनके परिवार वाले चिंतित हैं। वे इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यम से मुख्यमंत्री व सरकार से अपनों की सकुशल वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं।