कार हादसे में दो लोगों की मौत, दो हुए घायल, एक घायल गंभीर
-टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग ब्लाक के हिंडोलाखाल क्षेत्र में हुआ हादसा। श्रीकोट गांव वापस आ रहा था दंपति
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) (shabd rath news)। टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) के हिंडोलाखाल क्षेत्र में छतियारा-बड़ेडा लिंक मोटरमार्ग पर कार दुर्घटना (car accident) में बुजुर्ग दंपति की मौत (death) हो गई। हादसे में दंपति का पोता और कार चालक घायल (injured) हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में ले जाया गया। चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि, बच्चे को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
रविवार शाम लगभग चार बजे एक कार पौड़ीखाल (paudikhal) के छड़ियार-कांडी-बडेडा लिंक मार्ग पर चंद्रबदनी मार्ग (chandra badni road) से तीन किमी पहले हादसे का शिकार हो गई। कार करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चीमा गांव निवासी मदन सिंह भंडारी (70 वर्ष) उनकी पत्नी विम्मी देवी उर्फ प्रेमा (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक भगवती प्रसाद रतूड़ी (38) निवासी काशीगांव और बुजुर्ग दंपति का पोता आदित्य (8) घायल हो गए।
श्रीकोट से आ रहे थे वापस
हादसे की सूचना पर हिंडोलाखाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने खाई से घायल व मृतकों को निकाला। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुजुर्ग दंपति श्रीकोट गांव में रिश्ते की नातिन की खैर-खबर करने गए थे। घायल कार चालक भगवती प्रसाद उनके गांव के नजदीक का निवासी है। वह तीनों को कार में श्रीकोट गांव ले गया था। वापसी में हादसा हो गया।