सुशांत मौत मामले में सीबीआई की ताबड़तोड़ पूछताछ, 5 टीमें सुबह से जुटी
शब्द रथ न्यूज। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने ताबड़तोड़ पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह से 5 टीमें एक्शन में हैं। वहीं, बांद्रा पुलिस ने अब तक की गई जांच के सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं।
शुक्रवार सुबह सबसे पहले सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस के गई। दूसरी टीम
बांद्रा थाने पहुंची। वहां डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से बातचीत/पूछताछ की जा रही है। त्रीमुखे वह शख्स हैं जिसने सुशांत की मौत के बाद 4 बार रिया से बात की और एक मैसेज किया। तीसरी टीम मामले के दस्तावेज खंगाल रही है। दो टीमें भी जांच कर रही हैं। सीबीआई की टीम शाम तक सुशांत के घर भी जा सकती है।
मुंबई पुलिस ने सीबीआई को यह चीजें सौंपी
सुशांत की डायरी, लैपटॉप, बेड की चादर, शरीर पर मौजूद कपड़े, जूस का मग, प्लेट, फांसी में इस्तेमाल कुर्ता।