Sat. Nov 23rd, 2024

रेलवे के वरिष्ठतम अधिकारी सहित 3 गिरफ्तार, सीबीआई ने पकड़ा

रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर ले रहे थे एक करोड़ रुपए की रिश्वत, सीबीआई की टीम ने छापा मारकर पकड़ा

शब्द रथ न्यूज: सीबीआई (CBI) ने उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के वरिष्ठतम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान (senior officer Mahendra Singh Chauhan) सहित तीन लोगों को एक करोड़ रुपए (one carore rupees) की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया है। उन्हें एक प्राइवेट कंपनी को रेलवे में ठेका दिलाने के एवज में रिश्वत की रकम दी जा रही थी। सीबीआई ने रिश्वत की रकम बरामद होने का दावा किया है। सीबीआई के इतिहास में यह अब तक की बड़ी बरामदगी में से है।
सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को सूचना थी कि रेलवे के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में बड़े पैमाने पर ठेके देने को लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी सांठगांठ कर रहे हैं। सूचना पर सीबीआई ने जाल बिछाया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के देहरादून स्थित कथित घर पर छापा मारा गया, वहां रिश्वत देते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने महेंद्र सिंह चौहान व दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *