Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड के विश्वविद्यालय में सीबीआई ने मारा छापा

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) में सीबीआई ने आज छापेमारी की। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सुबह 9 बजे से विश्विद्यालय के मुख्यालय श्रीनगर में छापेमारी में जुटी हुई है। विवि में हुई गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई यह कार्रवाई कर रही हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने विवि एफिलिएशन से संबंधित दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला है।

गौरतलब है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय गत कुछ समय से सुर्खियों में है। विवि पर नियमों कानूनों को ताक पर रखकर कॉलेजों को विश्वविद्यालय की संबद्धता देने सहित कई गड़बड़ियों जैसे गम्भीर आरोप लगें है। विश्वविद्यालय के तत्कालीन लोकसेवक ने अपने OSD और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्य अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर कई निजी कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता को जारी रखने के लिए अपने दिशा-निर्देशों के तहत नियमों का उल्लंघन किया। मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। जिसपर कार्रवाई की जा रही है। सुबह से सीबीआई की टीम दस्तावेज खंगाल रही हैं।

मामले में सीबीआई ने सबसे मुकदमा दर्ज कर गत 9 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामले में यूपी से लेकर उत्तराखंड तक 4 स्थानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व कुलपति समेत अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। देहरादून, श्रीनगर (उत्तराखंड) और नोएडा (यूपी) के 2014 से 2016 तक तत्कालीन विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा ओएसडी व अन्य लोगों के अलग-अलग बैंकों के तीन लॉकर भी खंगाले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *