सीबीएसई परीक्षा का कार्यक्रम 2 फरवरी को होगा जारी, निशंक ने की घोषणा
-सीबीएसई के छात्र छात्राओं को लंबे समय से है परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार।
शब्द रथ न्यूज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 फरवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने घोषणा करते हुए यह भी कहा कि सीबीएसई छात्र छात्राओं के 45 साल के रिकॉर्ड को डिजिटल करेगा।
उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल देरी हुई है, क्योंकि कोरोनो वायरस के कारण लॉकडाउन है जो पिछले साल मार्च में लगाया गया था। छात्रों में बढ़ती अनिश्चितता के बीच, निशंक ने दिसंबर में घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी, जबकि परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। निशंक की घोषणा के बाद सीबीएसई ने कहा कि वह जल्द 10वीं व 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।