Fri. Nov 22nd, 2024

बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

-सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। परीक्षा 10 जून को पूरी हो जाएगी। प्रैक्टिकल एक मार्च से शुरू होंगे।

नई दिल्ली (new dehli)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी। परीक्षा ऑफलाइन लिखित मोड में आयोजित की जाएगी और पेपर में 33 फीसदी इंटरनल च्वॉइस के सवाल होंगे। परीक्षा का सिलेबस भी 30 फीसदी कर दिया गया है। स्कूल एक मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। यदि कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर सकते हैं।

निशंक ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय शिक्षा मंत्री central (education minister) डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Dr Ramesh pokhriyal nishank) ने ट्विटर पर डेटशीट जारी करने के साथ ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ‘डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। आपको शुभकामनाएं।

परीक्षा में मास्क जरूरी

परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा में फेस मास्क पहनना जरूरी होगा, इसके साथ ही सेनेटाइजर भी जरूरी होगा। परीक्षा सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *