प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद, 12वीं शेड्यूल जल्द होगा जारी
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की रद कर दी गई है। जबकि, 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद करने का निर्णय लिया है। एक जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड नया शेड्यूल तैयार करेगा।
दसवीं के बच्चों को प्रमोट किया जाएगा। हालांकि, फैसला यह भी लिया गया है कि यदि बच्चे दिए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्हें परीक्षा विकल्प दिया जाएगा। लेकिन, 12वीं की परीक्षाएं होंगी। कब होंगी यह अभी नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद जून में एक बार फिर बैठक होगी। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा कब कराई जाएगी। हालांकि, तय है कि मई-जून में भी 12वीं की परीक्षा नहीं होगी। 15 दिन पहले बच्चों को बताना पड़ेगा कि उन्हें कब परीक्षा देनी है। दूसरी तरफ, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी थी, इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है
6 अप्रैल को उठी बोर्ड परीक्षायें रद करने की मांग
देशभर में एक दिन में ही कोरोना संक्रमण के 93,249 से अधिक नए संक्रमित मिलने के बाद से 6 अप्रैल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षायें रद्द करने की मांग उठने लगी थी। ट्विटर पर ‘हैशटैग कैंसिल बोर्ड एग्जाम 2021’ नाम से अभियान छेड़ा गया था। भारत सरकार तक बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग पहुंचाने के लिए 10 अप्रैल को इंडिया गेट के पास इकट्ठा होने की अपील भी की गई थी।
हस्ताक्षर कर सरकार से परीक्षा रद करने का किया था अनुरोध
9 अप्रैल को छात्रों ने याचिका पर हस्ताक्षर कर सरकार से परीक्षा रद्द करने का अनुरोध किया था। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से 9 अप्रैल को तकरीबन एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने चेंज डॉट ओआरजी की याचिका पर हस्ताक्षर कर सरकार से मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द या ऑनलाइन आयोजित करने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक ट्विटर पर ‘हैशटैक कैंसिल बोर्ड एग्जाम 2021’ ट्रेंड कर रहा था।