उत्तराखंड में एक राशन कार्ड पर अब मिलेगा 20 किलो राशन, चीनी 2 किलो
-शुक्रवार को विधानसभा में खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक। बैठक में राशन उपभोक्ताओं व राशन विक्रेताओं के संबंध में लिए गए कई निर्णय।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड में अब एक राशन कार्ड पर 20 किलो राशन मिलेगा। साथ ही दो किलो चीनी भी मिलेगी। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।
राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खाद्य योजना के तहत सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन कार्डों पर राशन का कोटा बढ़ाने जा रही है। शुक्रवार को विधानसभा में खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। खाद्यमंत्री ने खाद्य योजना में प्रति राशन कार्ड पर तय साढे सात किलो राशन कोटा को बढ़ाकर 20 किलो करने का निर्णय लिया। अब 10 किलो चावल व 10 किलो गेहूं प्रति राशन कार्ड पर मिलेगा। इसके साथ ही प्रति राशन कार्ड चीनी को 2 किलो करने का निर्णय लिया लिया गया। वर्तमान में प्रति राशन कार्ड 800 ग्राम चीनी मिलती है।
बैठक में खाद्य सचिव सुशील कुमार, मेयर नगर निगम हल्द्वानी जोगेन्द्र रौतेला, अपर सचिव प्रताप शाह, संयुक्त आयुक्त पीएस पांगती सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
राशन विक्रेताओं की समस्याओं का भी किया समाधान
बैठक में सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं की समस्याओं का भी समाधान किया गया। राज्य खाद्यान्न योजना में डीलरों के लाभांश को 10 रुपए प्रति कुन्तल से बढ़ाकर 143 रुपए प्रति कुन्तल करने, दालों का बोनस व लाभांश (जो अभी तक 18 रुपए मिलता है) 100 रुपए प्रति कुन्तल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही प्रदेशभर में सस्ता गल्ला की दुकानों में अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक प्रक्रिया से राशन बांटने, ऑनलाइन राशन वितरण के लिए बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों के दिये गए हैं।