केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के चुनावी क्षेत्र में बनने वाला टोल प्लाजा निरस्त
-केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के लोकसभा क्षेत्र और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र नेपाली फार्म ऋषिकेश में टोल प्लाजा बनना तय था। लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष ने टोल प्लाजा बनने की बात पता चलते ही इसका विरोध कर दिया। उनके विरोध के चलते नेपाली फार्म में प्लाजा बनाना फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। ऋषिकेश के नेपाली फार्म में अब टोल प्लाजा नहीं बनेगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद टोल प्लाजा निरस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि नेपाली फार्म केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (लोकसभा क्षेत्र) और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से टोल प्लाजा न बनने की जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि नेपाली फार्म में गत 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया। मामले में मैंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से बात की। इसके बाद निर्णय लिया गया कि नेपाली फॉर्म में टोल प्लाज नही बनेगा।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री निशंक का धन्यवाद करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की कि जो लोग टोल प्लाजा न बनने के लिए धरने पर बैठे हैं, वह धरना समाप्त करें। मेरे विधानसभा सभा क्षेत्र में जो जगह (नेपाली फार्म) टोल प्लाजा के लिए चिन्हित की गई थी, वहां टोल प्लाजा नहीं बनेगा।