उत्तराखंड को केन्द्र का तोहफा, कोविशिल्ड वैक्सीन की 92,500 और डोज दी
-वैक्सीन कल यानी बुधवार 20 जनवरी को देहरादून पहुंच जाएंगी
देहरादून (dehradun)। केन्द्र सरकार (central government) की ओर से उत्तराखंड को कोविड-19 के टीकाकरण (covid-19 vaccination) के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92,500 डोज उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीन बुधवार 20 जनवरी को देहरादून एयरपोर्ट (dehradun airport) पर अपराह्न में पहुंचेगी।
गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के लिए कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखंड को दी गई थी। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की उत्तराखंड को 92,500 वैक्सीन और दी जा रही हैं।
कोरोना को मात देकर विजयी होगा भारत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) ने वैक्सीन की अतिरिक्त खेप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया इस वक्त भारत की ओर देख रही है। भारत जल्द कोरोना को मात देकर विजेता बनेगा।