अमित शाह का मिशन पूर्वोत्तर शुरू, ट्वीट कर कहा.. गुवाहाटी पहुंच गया हूं..
-तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर शुक्रवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। विभिन्न विकास योजनाओं की आधार शिला रखेंगे।
शब्द रथ न्यूज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Mnister Amit Shah) शुक्रवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, इससे गदगद शाह ने लोगों का शुक्रिया अदा किया है। वहीं, ट्विटर पर शाह ने अपने स्वागत का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘गुवाहाटी पहुंच गया हूं। गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं असम के लोगों को तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं’।
शाह तीन दिनों के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं। शनिवार 26 दिसंबर यानी आज अमित शाह गुवाहाटी में राज्य के 8000 नामगारों को असम दर्शन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि का वितरण करेंगे इसके अलावा बतादरवा थान में विकास परियोजनाओं व नए मेडिकल कॉलेज और राज्य में 9 नए लॉ कॉलेज की भी आधारशिला रखेंगे। शाह भाजपा कोर कमेटी और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। 27 दिसंबर यानी रविवार को सुबह अमित शाह असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद वह मणिपुर के लिए रवाना होंगे। शाह इम्फाल जाएंगे में नए मेडिकल कॉलेज समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।