कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 30 जून तक रहेगी सख्ती, गृह सचिव ने दिए निर्देश
-केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि राज्य कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक सख्ती बरतें।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। केंद्र सरकार ने देशभर में बने कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि राज्य कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक सख्ती बरतें।
पत्र में कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में सख्ती के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। मामले भले ही कम हों, लेकिन अभी भी एक्टिव केस बहुत ज्यादा है इसलिए कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन सख्त रुख अपनाएं ताकि कोरोना संक्रमण में कमी लाई जा सके।
केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन फैसला लें कि कैसे उन्हें कंटेनमेंट क्षेत्रों में सख्ती करनी है ताकि लोग नियमों का पालन करें और कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ न पाएं।