Sun. Dec 21st, 2025

चकराता रोड पर हरियाणा हैंडलूम में लगी आग

देहरादून (dehradun)। चकराता रोड (Chakrata road) स्थित हरियाणा हैंडलूम (Hariyana handloom) में दोपहर में आग गई। आग लगने की सूचना पर थाना कोतवाली नगर (city kotwali police) और फायर स्टेशन (fair station) के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल वाहनों पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।


पुलिस ने बताया कि शार्ट शर्किट (shortcut) के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *