लोगों की बेवकूफी से पुलिस ने इकट्ठा किए लाखों रुपए, नियमों की अनदेखी
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ ही रहा है। लेकिन, लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। नियमों की अनदेखी करते हुए बिना मास्क पहने ही सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी कहें या लोगों की बेवकूफी, लेकिन पुलिस ने चालान कर बड़ी रकम इकट्ठा की है।
देहरादून में बिना मास्क पहने घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को ही बिना मास्क वालों का चालान कर पुलिस ने 4 लाख 37 हजार 800 रुपए की कमाई की है।
थानावार चालान और इकट्ठा की गई रकम
थाना कोतवाली नगर
चालान- 658, 65800 रुपए
थाना पटेलनगर
चालान-14, 14100 रुपए
थाना डालनवाला
चालान- 118, 11800 रुपए
थाना कैंट
चालान- 80, 8000 रुपए
थाना वसंत विहार
चालान- 171, 17100 रुपए
थाना प्रेम नगर
चालान- 111, 11100 रुपए
थाना नेहरू कॉलोनी
चालान- 740, 74000 रुपए
थाना रायपुर
चालान- 960, 96000 रुपए
थाना क्लेमेनटाउन
चालान- 75, 7500 रुपए
थाना मसूरी
चालान- 62, 6200 रुपए
थाना राजपुर
चालान- 135, 13500 रुपए
थाना ऋषिकेश
चालान – 110, 11000 रुपए
थाना डोईवाला
चालान- 254, 25400 रुपए
थाना रानीपोखरी
चालान- 175, 17500 रुपए
थाना विकासनगर
चालान- 245, 24500 रुपए
थाना सहसपुर
चालान- 118, 11800 रुपए
थाना सेलाकुई
चालान- 76, 7600 रुपए
थाना रायवाला
चालान- 90, 9000 रुपए
थाना कालसी
चालान- 45, 4500 रुपए