Sun. Nov 2nd, 2025

थराली : बादल फटने से तबाही, 90 परिवार प्रभावित, सीएम आज लेंगे क्षेत्र का जायजा

शुक्रवार शाम चमोली के थराली तहसील में देर रात बादल फटने की खबर सामने आ गई। बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह जानकारी चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने दी है। सीएम धामी ने शनिवार देर रात आपदा परिचालन केंद्र देहरादून में थराली ( चमोली ) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच लाख की सहायत राशि तत्काल दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं |

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड में अब चमोली जिले के थराली में बादल फटने से तबाही हुई है। शुक्रवार देर रात थराली और उसके आसपास के 15 किलोमीटर के इलाके में कुदरत ने कहर बरपाया। 40 से अधिक दुकानें और 20 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे 90 से अधिक परिवारों के 400 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। एक युवती की मौत हुई है और एक बुजुर्ग लापता हैं। सीएम धामी आज 12:20 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

शुक्रवार शाम सात बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। रात करीब 12 बजे पहाड़ से अचानक सैलाब आ गया। मलबे में बड़े-बड़े बोल्डर थे। इस मलबे ने थराली लोअर बाजार, कोटडीप, राड़ीबगड़ और चेपड़ों बाजार को भारी नुकसान पहुंचाया। थराली के एसडीएम पंकज भट्ट का आवास भी मलबे में दब गया। हालांकि, तब तक एसडीएम सुरक्षित स्थान पर जा चुके थे।राड़ीबगड़ में कई दोपहिया और चौपहिया वाहन मलबे में दब गए। तेज बारिश को देखते हुए रात में ही बहुत से लोग सतर्क होकर अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।

शनिवार सुबह से ही प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। संगवाड़ा गांव में मकान गिरने से कविता (20) की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, चेपड़ों गांव से गंगा दत्त जोशी (78) लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। 11 लोग घायल हैं, जिनमें से छह को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है। मलबा आने के कारण 18 से अधिक सड़कें बंद हो गईं, जिससे बचाव दल को 6 से 8 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।

गणेश गोदयाल पहुंचेंगे थराली

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल आज आपदा क्षेत्र थराली का भ्रमण करेंगे। वह  11 बजे आपदा पीड़ित लोगों के बीच पहुंचेंगे।

राहत बचाव कार्य में जुटा प्रशासन 

चमोली जनपद के थराली में आई आपदा के बाद से प्रशासन लगातार प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। प्रशासन द्वारा सभी प्रभावितों और राहत बचाव कार्य में लगे विभिन्न लोगों के लिए खाने रहने आदि की व्यवस्था की जा रही। भारतीय स्टेट बैंक ने थराली आपदा प्रभावितों के लिए छाते, टॉर्च, पानी की बोतलें, आटा, चावल मुहैया कराए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक मिहिर बहादुर सिंह ने बताया कि आपदा प्रभावितों के साथ एसबीआई खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *