पीड़ितों ने सीएम धामी सुनाई व्यथा…जहां मलबा पड़ा है यहीं घर था
चमोली के थराली तहसील में शुक्रवार देर रात बादल फट गया था। क्षेत्र में 90 परिवार प्रभावित हुए हैं।करीब 20 से 25 प्रभावित आपदा राहत एवं बचाव केंद्र राजकीय पॉलीटेक्निक में रह रहे हैं।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। थराली के कोटडीप, राड़ीबगड़ इलाके में आसमान से बरसी आफत ने कहर बरपाया। लोगों के एक-एक पाई जोड़कर बनाए गए आशियाने, सामग्री मलबे से तबाह हो गई। कई आपदा प्रभावित बेघर हैं। सब कुछ कैसे पटरी पर लौटेगा यह सवाल आंखों में लिए प्रभावितों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को व्यथा सुनाई। थराली क्षेत्र के करीब 20 से 25 प्रभावित आपदा राहत एवं बचाव केंद्र राजकीय पॉलीटेक्निक में रह रहे हैं। रविवार दोपहर को सीएम कुलसारी हेलिपैड पहुंचे, इसके बाद प्रभावितों से मिलने के लिए सीधे राहत केंद्र पहुंचे। आपदा में मृत कविता के पिता नरेंद्र सिंह सीएम को अपनी व्यथा बताते हुए रो पड़े।




