चमोली ग्लेशियर हादसा: अब तक मिले 52 शव, 25 की हुई पहचान
– रविवार 7 फरवरी को रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद हुआ था हादसा। ऋषि गंगा पर बना बैराज भी टूट गया था। हादसे में 204 लोग हुए थे लापता। अब तक मिले 52 शव।
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर (chamoli gleciar incident) हादसे में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। अभी तक 52 शव ( 52 dedbodys recovered) मिल चुके हैं। तपोवन टनल और रैणी गांव के मलबे से मिले हैं। इनमें से 25 शवों की पहचान हुई है। 152 लोग अभी भी लापता हैं।