Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नहीं दे सकेंगे वोट, गहतोड़ी/भट्ट ने किया मतदान

-चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री उपचुनाव में खुद को वोट नहीं दे पाएंगे। क्योंकि उनका नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशी मैदान में हैं। आज (मंगलवार) यहां मतदान हो रहा है। मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें लगी हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है।

बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे स्वयंसेवी

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संगठन व अन्य वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर व स्वयंसेवी टीम को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। सुबह मतदान शुरू होने के बाद से बूथ पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को एनसीसी स्वयंसेवी मतदान के लिए ला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बाइक पर सवार होकर किया था डो- टू-डोर प्रचार

चंपावत उपचुनाव के एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से संवाद किया था और अधिक से अधिक मतदान की अपील की। उन्होंने एक दुकान पर चाय भी पी। बाद में बाइक पर सवार होकर घर-घर दस्तक दी। बाइक पर उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी थे।

10 बजे तक हुआ 17.05 प्रतिशत मतदान

चंपावत विधानसभा के सबसे बड़े बूथ कुलेठी में सुबह नौ बजे तक 14.06 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार है। चंपावत उपचुनाव के 96213 मतदाता हैं। इनमें 50171 पुरुष व 46042 महिला मतदाता शामिल हैं।

बुजुर्ग मतदाताओं में भी उत्साह

चंपावत जीआईसी बूथ में नाती चंद्रशेखर पंत के सहारे 85 साल की देवकी देवी वोट देने पहुंची। उपचुनाव को लेकर बुजुर्गों में उत्साह नजर आ रहा है। दिक्कतों के बावजूद बुजुर्ग भी मतदान स्थालों तक पहुंच रहे हैं। हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए भी व्यवस्था बनाई गई है।

कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने डाला वोट

कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत जीआईसी बूथ में वोट डाला। जबकि, भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। उनका नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ में दर्ज है।

ईवीएम में आई खराबी

मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच टनकपुर वन विश्राम गृह बूथ संख्या 146 में मतदान शुरू होते ही ईवीएम में खराबी आ गई। हालांकि, 10 मिनट में इसे दुरुस्त कर लिया गया। यहां बूथ पर मतदाताओं की संख्या 649 है।

76 मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग

उपचुनाव के लिए बने 151 मतदान केंद्रों में से 76 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि वेबकास्टिंग की प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय सखी बूथ

जवाहर नवोदय विद्यालय को सखी बूथ बनाया गया है। इसमें सभी महिला कर्मचारी मतदान कराएंगी। चंपावत के आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटरों को मतदान टीम ने पहले मास्क दिए। वहीं, उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सोमवार को सुरक्षाकर्मियों, जोनल व मजिस्ट्रेटों की ब्रीफिंग की गई। डीएम व एसपी ने मतदान दलों के साथ रवाना होने वाले सुरक्षाकर्मियों को उनकी ड्यूटी बताई। कहा कि किसी भी व्यक्ति का दिया गया आतिथ्य स्वीकार न करें।

तहसीलदार ज्योति धपवाल ने डाला पहला वोट

मतदान स्थल पर पहुंची तहसीलदार ज्योति धपवाल ने पहला वोट डाला। गोरलचौड़ मैदान से महज 100 मीटर की दूरी पर होने के कारण सोमवार को सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय चंपावत का मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुंचा। प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ भी बनाया गया है।

मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

टनकपुर मंडी समिति बूथ पर चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। महिला मतदाताओं की संख्या मतदान स्थल पर ज्यादा नजर आ रही है। सुबह 7 बजे से चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।

32 संवेदनशील मतदान केन्द्र

चंपावत में आज हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री सहित चार प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए 151 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 32 संवेदनशील केंद्र है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। शाम 5 बजे तक मतदान स्थल पर पहुंचने वाले वोट दे सकेंगे। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध हैं।

मुख्यमंत्री नहीं हैं चंपावत के मतदाता

भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। उनका नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी व सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट चंपावत जीआईसी में मतदान करेंगे। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ में दर्ज है।

चंद वंश की राजधानी रही चंपावत

लगभग 863 साल तक चंपावत चंद राजवंश की राजधानी रहा। वर्तमान में चंपावत फिर उत्तराखंड की सत्ता की धुरी बन रहा है। आज हो रहे उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं तो पहली बार चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी मुख्यमंत्री को चुनौती दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *