चार धाम हेली सेवा: एसटीएफ ने टिकट बुक करने वाली 8 फर्जी वेबसाइट कराई बंद
-आईआरसीटीसी की ने अपनी एक वेबसाइट को चारधाम हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया है। साथ की सतर्क रहने की अपील की है।
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा टिकट बुकिंग में फाजीवाड़ा हो रहा ह। शरीर बदमाश फर्जी वेबसाइट पर यात्रियों के टिकिट बुक कर उन्हें चूना लगा रहे हैं। ऐसे में एसटीएफ ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग होने वाली आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। पुलिस ने अपील की है कि हेली सेवा की टिकिट बुक कराते समय आवश्यक सावधानी बरतें। बिना वेबसाइट का सत्यापन किए हेलीसेवा टिकट कटी बुक न करें।
आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट
आईआरसीटीसी ने अपनी एक वेबसाइट को चार धाम हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया है। वेबसाइट का लिंक दिया गया है। यात्रियों से अपील की जा रही हैं कि केवल इस लिंक (www.heliyatra.irctc.co.in) लिंक पर क्लिक करें। साथ ही यात्रियों। की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। यात्री किसी भी तरह की जानकारी व शिकायत के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 9456591505,, 9412080875। इन नंबरों पर जानकारी के साथ स्क्रीनशॉट भी भेज सकते हैं
एसटीएफ ने ये वेबसाइट की बंद
– https://www.helicopterticketbooking.in/
– https://radheheliservices.online
– https://kedarnathticketbooking.co.in/
– https://heliyatrairtc.co.in/
– https://kedarnathtravel.in/
– https://instanthelibooking.in
– https://kedarnathticketbooking.in/
– https://kedarnathheliticketbooking.in/