स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एमबीबीएस छात्रों को दिलाई चरक शपथ
-कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि साल 2024 तक एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा के साथ हिंदी में भी कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए योगा कक्षाएं और जिम बनाए जाएंगे। इसके अलावा सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सामूहिक सांस्कृतिक, खेलकूद कार्यक्रम होंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी शनिवार को आयोजित की गई। पटेलनगर स्थित कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज से हर वर्ष एमबीबीएस के छात्रों को चरक शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सामूहिक सांस्कृतिक, खेलकूद कार्यक्रम होंगे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस मौके पर छात्रों को चरक शपथ दिलाते हुए कहा कि साल 2024 तक एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा के साथ हिंदी में भी कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए योगा कक्षाएं और जिम बनाए जाएंगे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने कहा कि व्हाइट कोट सेरेमनी एमबीबीएस के छात्रों के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है। सयाना ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दून अस्पताल को 1000 बेड का अस्पताल बनाने का लक्ष्य है। इस मौके पर डॉ केसी पंत, डॉ एमके पंत, डॉ संजय गौड़, डॉ देश दीपक, डॉ यूसुफ रिजवी, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ चित्रा जोशी आदि मौजूद रहे।