चार धाम यात्रा एक जुलाई से शुरू नहीं होगी, नैनीताल हाईकोर्ट ने लगाई रोक
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार के एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के फैसले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी।
सोमवार (आज) को कोर्ट ने चार धाम यात्रा के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने 25 जून के कैबिनेट के आदेश पर रोक लगा दी। साथ ही सरकार को दोबारा से शपथपत्र 7 जुलाई तक दाखिल करने को कहा है। न्यायालय ने चारधाम की लाइव स्ट्रीमिंग करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि 25 जून की कैबिनेट में तीरथ सरकार ने तीन जिलों के लिए यात्रियों की सीमित संख्या में चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन, आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने कोरोना संक्रमण को खतरे और लचर स्वास्थ्य तैयारियों के मद्देनज़र सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है।