केदारनाथ यात्रा के लिए बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी, दो यात्रियों की मौत
-मौसम विभाग की ओर से 16 से 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यात्रा सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं/पर्यटकों से बारिश होने की स्थिति में पड़ावों पर शरण लेने की अपील की गई है। यात्रा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग की ओर से 16 से 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। यात्रियों को सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा है।
बारिश होते ही उन्हें पड़ावों व सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है। यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बताया कि बारिश व अन्य कारणों से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के बाधित होने पर यात्रा का संचालन योजनाबद्ध किया जाएगा।
दिल का दौरा पड़ने से मौत
केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यात्रा के 12 दिनों में 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार देर रात को केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में मदन मोहन चौधरी (81) निवासी जिला खड़िया, बिहार की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें नजदीकी एमआरपी में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केदारनाथ में बाबा के दर्शनों को पहुंचे बाल कृष्ण महादेव (62) की सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री अस्थमा से भी पीड़ित था और सांस लेने में दिक्कत से दिल का दौरा पड़ गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।