त्रिवेंद्र सरकार के काम का नहीं मनेगा जश्न, मुख्य सचिव ने दिए आदेश
-सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेशभर ने होने थे 18 मार्च से कार्यक्रम। चार साल के काम को रखा जाना था जनता के समक्ष
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। पूर्व मुख्य त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के चार साल पूरे होने पर 18 मार्च से प्रदेशभर में कार्यक्रम तय किए थे।विधानसभावार होने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से चार पूरे होने का जश्न मनाया जाना था। लेकिन, अब यह जश्न नहीं मनाया जाएगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 18 मार्च से होने वाले उक्त कार्यक्रम निरस्त कर कर दिए हैं।
दरअसल, सरकार के चार साल पूरे होने पर बड़े स्तर पर प्रदेश में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी। कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने थे। इनमें सरकार के चार साल में किए गए काम को जनता के समक्ष रखा जाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक को करनी थी। सरकार की कोशिश थी कि जहां विपक्ष के विधायक हैं, उन्हें भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए। लेकिन, राज्य ने आए राजनीतिक तूफान के कारण त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी चली गई। हालांकि, नई सरकार ने 18 मार्च से पूर्व ने तय कार्यक्रम करने के कल आदेश दिए थे। लेकिन, आज वो आदेश आज निरस्त कर दिए गए हैं। अब फिलहाल सरकार के चार साल पूरे होने पर पूर्व में तय कार्यक्रम नहीं होंगे।