Thu. Nov 21st, 2024

7 महीने बाद आज खुले सिनेमा हॉल, कुछ राज्यों में अभी रहेंगे बंद

-सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति अभी 50 प्रतिशत सीटों के साथ मिली है। कंटेनमेंट जोन में सिनेमाघर अभी रहेंगे बंद

शब्द रथ न्यूज। गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-5 की गाइड लाइन में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और स्कूल खोलने की छूट दी गई थी। ऐसे में गुरुवार यानी आज देश के कई राज्यों में सिनेमा हॉल खोले गए हैं। यहां सिनेमा हॉल 7 महीने बाद खुले हैं। जबकि, कई राज्यों में अभी सिनेमा हॉल बंद ही हैं। सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति अभी 50 प्रतिशत सीटों के साथ ही है। लेकिन, कंटेनमेंट जोन में सिनेमाघर अभी बंद रहेंगे।

यहां खुला सिनेमा

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में सिनेमाघर खोल दिए गए हैं। कर्नाटक सरकार ने थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और सीटों को लेकर ख़ास निर्देश दिए हैं।

यहां सिनेमा बंद, पूर्वोत्तर में भी गाइड लाइन नहीं

महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने फिलहाल मल्टीप्लेक्स व सिनेमाहॉल नहीं खोले हैं। वहां उन्हें अभी बंद रखने का ही निर्णय लिया गया है। दूसरी तरफ, पूर्वोत्तर के राज्य सरकारों ने भी सिनेमाहॉल खोलने को लेकर गाइड लाइन जारी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *