दुष्कर्म के आरोपी विधायक महेश नेगी को कोर्ट में देना होगा डीएनए सैंपल, सीजेएम कोर्ट ने किया तलब
-गुरुवार यानी कल (24 दिसंबर) विधायक महेश नेगी को सीजेएम कोर्ट में होगा होगा हाजिर। कोर्ट में मौजूद रहेगी दून अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम
देहरादून (dehradun)। दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक महेश नेगी (MLA Mahesh negi) को सीजेएम ने कोर्ट (cjm court dehradun) में हाजिर होकर डीएनए सैंपल (DNA semple) देने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही दून अस्पताल प्रबंधन (Doon hospital administration) को भी कोर्ट में डॉक्टर्स की टीम (Doctors team) भेजने को कहा है ताकि विधायक का सैंपल लिया जा सके। कोर्ट के आदेश के अनुरूप विधायक को गुरुवार यानी कल सीजेएम कोर्ट में हाजिर होना होगा।
गौरतलब है कि पीड़िता ने विधायक नेगी पर दुष्कर्म करने और उसकी बेटी का पिता होने का आरोप लगाया था। जिसे विधायक झुठला रहे हैं और विधायक की पत्नी ने पीड़िता के खिलाफ ही ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
पीड़िता का दावा है कि उसकी बेटी के जैविक पिता विधायक महेश नेगी हैं। पीड़िता लगातार विधायक और उसकी बेटी का डीएनए सैंपल मैच कराने की मांग कर रही हैं। लेकिन, दून पुलिस ने जांच की दिशा ही बदल दी थी। पीड़िता ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की थी, जिस पर आईजी गढ़वाल ने मामले की जांच पौड़ी पुलिस को दे दी थी। वर्तमान में मुकदमे की विवेचना महिला थाना श्रीनगर की ओर से की जा रही है।