बादल फटने से ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन ने गांव में भेजी टीम
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। बागेश्वर जनपद में ऊँचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश से स्थिति खतरनाक हो रही है। आज बागेश्वर जिले की कांडा तहसील के दूरस्थ गॉव बास्ती में बादल फटा, इसके बाद से ग्रामीणों ने दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी से पानी के तेज बहाव के साथ ही अचानक मलबा गिरने लगा। इस दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि घटना से किसी ग्रामीण या पशु के हताहत होने की सूचना नहीं है। जांच के लिये प्रशासन की टीम गांव में भेजी गई है।
गौरतलब है मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित बागेश्वर में भी भारी बारिश संभावना जताई थी। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था।