मुख्यमंत्री को कहना पड़ा, हरिद्वार मत आओ प्लीज
देहरादून। समय बड़ा बलवान होता है। कभी पर्यटकों से उत्तराखंड आने की विनती की जाती थी। लेकिन, आज मुख्यमंत्री को अपील करनी पड़ रही है कि उत्तराखंड मत आओ प्लीज…। कोरोना महामारी न जाने अभी क्या क्या करवाएगी, यह भविष्य के गर्भ में है। लेकिन, यह तय है कि इससे जितना नुक़सान हुआ है, उससे ज्यादा अभी होने वाला है।
मुख्यमंत्री को उत्तराखंड न आने की अपील फिलवक्त सोमवती अमवस्या के कारण करनी पड़ी है। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। राज्य के साथ ही देशभर से प्रतिवर्ष लाखों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। लेकिन, इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लोगों को हरिद्वार न आने की हिदायत दी गई है। महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार ने सामूहिक स्नान पर रोक लगा दी है, इसलिए इस वर्ष लोग 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या पर लोग हरिद्वार में पावन गंगा जल से स्नान नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग हरिद्वार न जाएं। घर में गंगा का स्मरण करते हुए स्नान करें।