Sat. Nov 23rd, 2024

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बोले, कोरोना पॉजिटिव घटे, लेकिन कुछ महीने अभी नाज़ुक

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने कोविड -19 की प्रभावी रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए और उन पर गंभीरता के साथ काम करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सप्ताहभर से कोरोना पाॅजिटव मामले कम आ रहे हैं, लेकिन अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है। आने वाले कुछ महीने अभी और भी चुनौतीपूर्ण होंगे। इससे निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय। मास्क अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराया जाय ताकि संक्रमण को रोका जा सके। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की नियमित माॅनिटरिंग की जाय। सचिवालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के अवसर पर आयुष सचिव डी सेंथिल पांडियन, सचिव डाॅ पंकज पाण्डेय, दिलीप जावलकर, शैलेष बगोली, एसए मुरुगेशन, आईजी अभिनव कुमार, संजय गुंज्याल, अपर सचिव युगल किशोर पंत, स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ अमिता उप्रेती आदि भी मौजूद रहे।

भ्रामक प्रचार पर दर्ज हो एफआईआर

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शिकायत आने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। कोविड के सबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक प्रचार करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाय। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई भी की जाय।

पर्यटन स्थलों पर बनेंगे टेस्टिंग बूथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक 5 में विभिन्न गतिविधियों के लिए छूट मिल गई है। पर्यटकों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटक स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपल टेस्टिंग के लिए बूथ बनाए जाएं। वहीं, यह भी व्यवस्था की जाय कि पर्यटकों के साथ शालीनता पूर्ण व्यवहार हो।

युवाओं में कोविड पॉजिटिव दर अधिक

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड में युवाओं में कोरोना पाॅजिटव दर अधिक है। इसकी रोकथाम के लिए विशेष ध्यान देना होगा। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पदार्थों के बारे में लोगों को अधिक जागरूक करने की जरूरत है। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि थाना एवं चैकियों में कोरोना से बचाव के उपायों के होर्डिंग लगवाए जा रहे हैं। भीड़ प्रबंधन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए रणनीति बनाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *