रुद्रप्रयाग में 85 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
-दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे थे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून (Dehradun)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh Rawat) ने रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय दौरे (CM rudraprayag visit) में 85 करोड़ 94 लाख रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण (enograted) किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने काली गंगा जल विद्युत परियोजना का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने 3 साल10 महीने में विभिन्न विकास योजनाएं पूरी की है। गांवों को सड़कों से जोड़ने पर सरकार का फोकस रहा। 3 साल में 8892 किसी सड़क स्वीकृत कराई गई। इस अवधि में 7331 किमी सड़कों निर्माण कराया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने से पहले राज्य में 1299 बसावतें थी। सरकार ने 573 नई बासावतें की हैं। बेहतरीन ग्रामीण संयोजन के लिए राज्य सरकार को 17 पुरुस्कार मिले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 127 नए पुल बनाने की सहमति मिली है।
25 गांवों की विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार
यूजेवीएन लिमिटेड की काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना जिला रुद्रप्रयाग के उखीमठ विकासखंड में काली गंगा नदी पर कालीमठ कोटमा मार्ग पर स्थित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित है। सरकार विद्युत ऊर्जा हर घर तक पहुंचायेगी। परियोजना की जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 26.18 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया जाएगा। परियोजना से उत्पादित विद्युत से आसपास के जालतल्ला, खुन्नु, कोटमा, कबील्ठा, चौमासी सहित लगभग 25 गांव की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। लोकार्पण कार्यक्रम में यूजीवीएन लिमिटेड के निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, निदेशक परियोजनाएं सुरेश चंद्र बलूनी आदि मौजूद रहे।