महाशिव रात्रि पर मुख्यमंत्री पहुंचे हर की पैड़ी, शाही स्नान पर साधु संतों पर कराई पुष्पवर्षा
-महाशिव रात्रि पर आज हुआ महाकुंभ का पहला शाही स्नान।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार (हर की पैड़ी) पहुंचे। उन्होंने साधु संतों का आशीष लिया और मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गंगाजली, प्रसाद और चुनरी भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व व शाही स्नान के लिए सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं। वहीं, महाशिव रात्रि व शाही स्नान को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
महाकुंभ में आने के लिए नहीं है रोक
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आने के लिए किसी तरह की रोक-टोक नहीं है। सरकार सख्ती नहीं करेगी। लेकिन, जनता से निवेदन है कि कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
साधु-संतों पर की पुष्पवर्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ का पहला शाही स्नान आज है। इसे विशेष बनाने के लिए साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ का आयोजन की सरकार प्राथमिकता है।