Fri. Nov 22nd, 2024

ममता बनर्जी बोली.. मुझे भी गिरफ्तार करो, अपने मंत्रियों व विधायक की गिरफ्तारी पर भड़की, सीबीआई ऑफिस में डाला डेरा

-पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हकीम व सुब्रत मुखर्जी को नारद स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई उक्त दो मंत्रियों व एक विधायक के अलावा पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को आज सुबह उठा ले गई थी। अपने मंत्रियों व विधायक को सीबीआई के उठाते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सीबीआई के कार्यालय पहुंची गई। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय को घेर लिया और पत्थरबाजी की।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल का सियासी तापमान टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद फिर बढ़ गया है। सीबीआई ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को नारद स्टिंग मामले में कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया। अपने मंत्रियों व विधायक के सीबीआई (CBI) दफ़्तर लाये जाने पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई के कार्यालय पहुंची गई। वहीं, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय को घेर लिया और जमकर पत्थरबाजी की।

ममता बनर्जी अपने वकील के साथ सीबीआई (CBI) के दफ्तर पहुंची। उनके वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई अधिकारियों से कहा कि मुझे भी गिरफ्तार किया जाए।

गौरतलब है कि नारद स्टिंग मामले में जांच के तहत आज सुबह तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों व एक विधायक के अलावा पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय ले जाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ सीबीआई की टीम सोमवार सुबह हाकिम के चेतला आवास पर पहुंची और उन्हें जांच एजेंसी के कार्यालय ले गयी।

राज्य के परिवहन व आवास मंत्री हाकिम ने दावा किया कि सीबीआई ने नारदा मामले में मुझे गिरफ्तार किया है। हम मामले को अदालत ले जाएंगे।

राज्यपाल ने दी आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी दी है। हकीम उस समय भी मंत्री थे जब कथित नारदा स्टिंग टेप सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *