मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश से मांगी माफी
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अमर्यादित बयान पर मुख्यमंत्री को मांगनी पड़ी माफी। मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट। आज फोन पर इंदिरा हृदयेश से करेंगे बात।
देहरादून (dehradun)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP state President) बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) के अमर्यादित बयान के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indira hridyesh) से माफी मांगी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट (twit) कर क्षमा याचना की। उन्होंने मंगलवार की रात 12.30 बजे ट्वीट किया।
मुख्यमंत्री (CM) ने ट्वीट कर कहा है कि वह अत्यंत दुखी हैं। वह व्यक्तिगत रूप से इंदिरा हृदयेश (Indira hridyesh) व उन सभी से क्षमा चाहते हैं जो इस घटना से दुखी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से बात कर पुनः क्षमा याचना करेंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार को नैनीताल जनपद (district nainital) के भीमताल (bhimtal) में कार्यकर्ताओं के बीच बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद बाद बगत के बयान की आलोचना होने लगी। जिस कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को माफी मांगनी पड़ी।