बच्चे चप्पल में नहीं आएंगे स्कूल, उत्तराखंड सरकार देगी जूते
-सरकार ने शिक्षा के बजट में की व्यवस्था। कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को मिलेंगे जुटे
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कोई भी बच्चा चप्पल पहन कर नहीं आएगा यानी सभी बच्चे अब जूते पहनकर ही स्कूल आएंगे। बच्चों के लिए जूतों की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है। शिक्षा के बजट ने ही इसकी व्यवस्था कर दी गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल गैरसैंण विधानसभा भवन ने चल रहे सत्र में बजट पेश किया। शिक्षा विभाग का मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान रखा है। गत वर्ष की तुलना में शिक्षा का बजट 300 करोड़ पर बढ़ाया गया है। त्रिवेंद्र सरकार ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों को निशुल्क बैग और जूता देने का ऐलान कर दिया है। 24 करोड़ रुपए की व्यवस्था सरकार ने बजट में इसके लिए कर दी है।
अपर निदेशक समग्र शिक्षा अभियान मुकुल सती ने कहा कि अभी तक सरकार कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को किताब व ड्रेस निशुल्क में देती थी। लेकिन, लेकिन अब छात्र छात्राओं को निःशुल्क बैग व जूता देने की योजना शुरू की गई है। राज्य में लगभग 6 लाख 50 हजार के छात्र छात्राओं को उसका लाभ मिलेगा।