Mon. Nov 25th, 2024

सीएम उत्तराखण्ड मोबाइल एप पर शिकायत करने पर मात्र 24 घंटे में मदिरा की दुकानों में ओवररेटिंग पर हुई कार्यवाही

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड मोबाइल एप पर यह  शिकायत मिली थी कि हल्द्वानी में अधिकतर मदिरा की दुकानों पर एमआरपी से अधिक मूल्य की मदिरा बेची जा रही है। शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने आबकारी आयुक्त को त्वरित कार्यवाही करने के लिए सूचित किया ।

आबकारी आयुक्त के आदेश  पर संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमायूं मंडल  ने 12 मई को हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित सभी देशी और विदेशी मदिरा  की दुकानों की चेकिंग विभिन्न टीमों से एक साथ करवाई ।

आकस्मिक चेकिंग में 6 मदिरा दुकानों में ओवर रेट के कुल 7 मामले पकड़े गए।

जिन दुकानों में ओवर रेट पकड़ा गया उनका विवरण निम्न है:

1- पटेल चौक 2 -नैनीताल रोड 3- हल्दूचौड़ 4- बरेली रोड 5- मंडी तीन पानी बाईपास रोड 6- मुखानी जज फार्म रोड, जिनमें विदेशी मदिरा दुकान तीन पानी बाईपास रोड में दो बार ओवर रेट पकड़ा गया।

सभी मदिरा की दुकानों पर रेट लिस्ट लगा दी गई है सभी मदिरा दुकानों पर ओवर रेट की शिकायत हेतु क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर 7579098055 अंकित करा दिया गया है।

जांच में पाया गया मदिरा दुकानों पर सभी प्रचलित ब्रांड उपलब्ध हैं किसी ब्रांड विशेष की बिक्री की कोई शिकायत नहीं है।

जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल को लगातार निरीक्षण कर ओवर रेट पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

शिकायतकर्ता तथा ग्राहकों ने  शिकायत पर की गई त्वरित कार्यवाही पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *