Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में एक मार्च से खुल जाएंगे महाविद्यालय और विश्वविद्यालय

-कोरोना महामारी के कारण लगभग सालभर से बंद हैं महाविद्यालय और विश्वविद्यालय। कोरोना से राहत के बाद सरकार ने लिया खोलने का निर्णय। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने आज जारी किए आदेश

देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में एक मार्च से सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय (college and university) खुल जाएंगे। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन (secretary Anand vardhan) ने बुधवार (आज) को इसके आदेश जारी (release order) कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कोरोना महामारी के कारण महाविद्यालय और विश्वविद्यालय सालभर से बंद है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई हुई। गत 11 व 15 दिसंबर को शासन ने ऑफलाइन पढ़ाई के लिए गाइडलाइन जारी की। प्रथम व अंतिम सेमेस्टर में उन विषयों की ऑफलाइन पढ़ाई का निर्णय लिया गया, जिनमें थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाए जाने अनिवार्य थे। अन्य कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन ही चलती रही। अब कोरो ना से राहत मिलने पर महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन पढ़ाई का निर्णय लिया गया है। कोरोना काल से पहले जिस तरह कालेज संचालित होते थे अब एक मार्च से उसी तरह संचालित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *