Mon. Jan 19th, 2026

आठ महीने बाद खुले कालेज, सिर्फ प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए दिया गया प्रवेश

देहरादून। कोरोना लॉकडाउन के बाद आज (मंगलवार) आठ महीने बाद उत्तराखंड में उच्च शिक्षा संस्थान (डिग्री कालेज) खुल गए हैं। राजधानी देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर व एमकेपी पीजी कॉलेज सहित राजकीय पीजी कालेज रायपुर भी आज खुल गए। अभी सिर्फ प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए ही कालेज में प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम रही।

डीएवी पीजी कॉलेज में पहले दिन ठीक ठाक संख्या में छात्र छात्राएं पहुंचे। लेकिन, कक्षाएं कम ही संचालित हो सकी हैं। अधिकांश विद्यार्थी अभिभावकों का सहमति-पत्र नहीं लाए। विद्यार्थियों को प्रारूप दिए जा रहे हैं। सहमति पत्र जमा करने के बाद ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। डीबीएस, एसजीआर व एमकेपी पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति रही। पहले दिन कॉलेजों में कक्षाओं के शेड्यूल स्पष्ट न होने से भी समस्या रही। कई विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश मिला, लेकिन कक्षायें न चलने से छात्र कॉलेज परिसर में बैठे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *